महाराष्ट्र: बीड में फर्जी लॉकडाउन ई-पास बेचने वाला गिरफ्तार
महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन में आवाजाही के लिए फर्जी पास बनाने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
औरंगाबाद:
महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन में आवाजाही के लिए फर्जी पास बनाने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेश अशोक फापल नामक इस युलक को जिले के बेलोरा गांव से पकड़ा गया. दिनरुड पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, 'स्वास्थ्य या अन्य किसी आपात स्थिति में आने जाने और आवश्यक सामानों की आवाजाही के लिए ये पास ऑनलाइन उपलब्ध हैं. फापल मोबाइल फोन पर नकली पास बनाकर बेच रहा था. उसके पास चार-पांच फर्जी पास बरामद हुए.' उसे धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.