दिल्ली : धर्म पूछकर सब्ज़ी वाले को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस ने प्रवीण बब्बर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवीण ने बताया वो टूर और ट्रेवल्स का काम करता है. उसने देखा कि 10 सब्ज़ी के दुकानदार रेहड़ी लेकर एक साथ घूम रहे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं.


नई दिल्ली: 


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धर्म (Religion) पूछकर सब्जी वाले की पिटाई करने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का प्रवीण बब्बर है. आरोपी वीडियो में एक सब्ज़ी बेचने वाले से उसका धर्म पूछकर डंडे से उसकी पिटाई करता हुआ नजर आ रहा था. आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, ट्विटर पर कई जाने-माने लोगों ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक शख्स एक सब्ज़ी बेचने वाले का धर्म पूछकर उसकी पिटाई कर रहा है.