वाराणसीः युवती से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
वाराणसीः युवती से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की एक युवती ने छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप कर वीडियो बनाने, वीडियो वायरल करने की धमकी देने और वेश्यावृत्ति के लिए बाध्य करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट थाने में यह मुकदमा एसएसपी के निर्देश पर दर्ज किया गया है। आरोपितों में दो महिलाएं भी हैं।
युवती के मुताबिक मानस नगर कालोनी फुलवरिया का संतोष सिंह उसके प्रेमी का मित्र है। प्रेमी से नाराजगी पर जून 2018 में संतोष ने उसे ने झांसा देकर नदेसर स्थित ट्रैवेल एजेंसी बुलाया। वहां लंका के साकेत नगर का मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद था। दोनों ने गैंगरेप किया। वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया। ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये भी लिये।
इसी दौरान मनोज ने इंग्लिशिया लाइन स्थित एक कार्यालय में बुलाया। वहां गैंगरेप के बाद दबाव बनाकर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस कार्य में हुकुलगंज की महिला भी शामिल थी। गर्भवती होने पर अक्तूबर 2018 व फरवरी 2019 में प्रयागराज ले जाकर गर्भपात कराया। इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। उसे गाजियाबाद ले जाकर वाराणसी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालक प्रशांत यादव व उसकी पत्नी के पास छोड़ दिया गया। वहां इन सभी ने देह व्यापार के लिये बाध्य किया। खोजवां का जय कुमार भी इस कार्य में लिप्त था।