नागरिक सत्याग्रहः भारत माता को नमन कर अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हुई पदयात्रा

नागरिक सत्याग्रहः भारत माता को नमन कर अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हुई पदयात्रा









नागरिक सत्याग्रह यात्रा में शामिल पदयात्री सोमवार को भारत माता मंदिर पर नमन करने के बाद अपने अगले पड़ाव भदोही के लिए रवाना हो गए। करीब पांच दिनों तक वाराणसी में रुकने के दौरान सत्याग्रही यहां अमनपसंद व आमलोगों से मिले। उनसे नफरत व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील की। यात्रा में वाराणसी के भी दो दर्जन लोग शमिल हुए। चौरीचौरा से चली यह पदयात्रा दिल्ली के राजघाट तक जाएगी। 


सोमवार को सभी यात्री भारत माता मंदिर पहुंचे और मां के चरणों में फूल अर्पित किए। इसके बाद आसपास की बस्तियों के लोगों से यात्रा के उद्देश्य पर चर्चा की। 20 फरवरी को गाजीपुर से काशी आने के बाद यात्रा के सदस्यों ने सीसीए, एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों से भी मुलाकात की। यात्रा 10 मार्च को कानपुर पहुंचेगी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगी।