पीयू दीक्षांत समारोह: डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर तैयार किया सुरक्षा का खाका
पीयू दीक्षांत समारोह: डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर तैयार किया सुरक्षा का खाका
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 3 दिसम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को डीएम, एसपी समेत अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। डेढ़ घंटे तक रुककर कुलपति से वार्ता की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका भी तैयार किया। राज्यपाल का एक दिन विश्वविद्यालय में रुकने सम्भावना है और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विकास का प्रगति रिपोर्ट ले सकती हैं। जिसे लेकर प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 3 दिसंबर को पीयू के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आएंगी। जिसे लेकर जिले के जिलाधिकारी दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि जिले के आला अधिकारियों के साथ गुरुवार की अपराह्न विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। उन्होंने कुलपति प्रो राजाराम यादव से वार्ता के बाद कुलपति सभागार में एक घंटे तक औपचारिक मीटिंग भी की। इसमें राजपाल के आगमन को लेकर तैयारियों पर मंथन किया। अधिकारियों ने यह भी आशंका जताई गई कि वह एक दिन के लिए जौनपुर जिले में रुक सकती है और कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकती हैं। साथ ही प्रशासन के साथ बैठक कर विकास प्रगति रिपोर्ट भी ले सकती हैं।
डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी रवि शंकर छबि व अन्य प्रशासनिक अधिकारी कुलसचिव डा.सुजीत कुमार, वित्त अधिकारी एमके सिंह अधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल,संगोष्ठी भवन,चांसलर सूट सेफ हाउस का निरीक्षण किया।
तैयारी व्यवस्था पर कुलपति प्रो राजाराम यादव से विन्दुवार वार्ता की। आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान डा के एस तोमर, सीडीओ, डा मनोज मिश्र, एसडीएम, एसडीएम सीएमओ सीओ एसडीएम प्रोटोकाल समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।